Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. विराट कोहली की ODI कप्तानी पर भी लटक सकती है तलवार, जानें क्या है वजह

विराट कोहली की ODI कप्तानी पर भी लटक सकती है तलवार, जानें क्या है वजह

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। विराट ने 16 सितंबर (गुरुवार) को सोशल मीडिया के जरिए घोषणा की कि टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद वह टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट (International formet) की कप्तानी छोड़ देंगे। विराट ने नवंबर 2019 के बाद से एक भी सेंचुरी नहीं ठोकी है और ऐसी बातें होने लगी हैं कि उनकी कप्तानी का असर अब उनकी बल्लेबाजी पर पड़ने लगा है।

पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन

अब ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि वनडे(One day)  इंटरनेशनल में भी उन्हें ऐसी परिस्थिति का सामना करना पड़ सकता है और वह इस फॉर्मेट की कप्तानी भी छोड़ सकते हैं। साफ तौर पर यह नहीं कह सकता कि वह भारत में 2023 में होने वाले वर्ल्ड कप(World cup) में भारत की 50 ओवर की टीम के कप्तान होंगे।

वर्कलोड मैनेजमेंट टी20 कप्तानी छोड़ने के लिए बिल्कुल स्वीकार्य कारण है, लेकिन अगर 2023 तक भारत के शेड्यूल को देखा जाए तो वर्ल्ड कप के अलावा टीम को लगभग 20 द्विपक्षीय टी20 मुकाबले ही खेलने हैं। बीसीसीआई(BCCI) के एक सूत्र ने बताया, ‘विराट को पता है कि अगर टीम यूएई में टी20 वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है, तो उन्हें लिमिटेड ओवरों की कप्तानी से हटाया जा सकता था।

Advertisement