Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. विराट कोहली की कप्तानी पर लटक रही है तलवार, इस टूर्नामेंट के बाद लिया जायेगा फैसला

विराट कोहली की कप्तानी पर लटक रही है तलवार, इस टूर्नामेंट के बाद लिया जायेगा फैसला

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। भारतीय टीम को जब से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार मिली है। टीम के कप्तान विराट कोहली सबसे ज्यादा आलोचकों के निशाने पर है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अब तक किसी भी आइसीसी इवेंट को नहीं जीत पाए हैं। बीसीसीआइ के पूर्व जेनरल मैनेजर और दिग्गज विकेटकीपर सबा करीम का मानना है कि अब कोहली की कप्तानी पर तलवार लटक रही है। आइसीसी टी20 विश्व कप में भारतीय कप्तान के लिए बेहद अहम होने वाला है।

पढ़ें :- विराट कोहली पत्नी अनुष्का और बच्चों के साथ पहुंचे प्रेमानंद महाराज के दरबार; फॉर्म वापस पाने के लिए मिला ये मंत्र

सबा ने कहा, “इस साल के अंत में टी20 विश्व कप का आयोजन होने जा रहा है जो विराट कोहली के कप्तानी करियर के लिए बहुत ही ज्यादा अहम होगा। विराट के उपर कप्तानी का दबाव बढ़ता जा रहा है और वह भी इस चीज को जानते हैं। उनको इस बात का पता है कि वह अब तक कोई भी आइसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाए है। ऐसे में उनका लक्ष्य यही होगा कि भारतीय टीम टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम करे।

 

Advertisement