आगरा। राष्ट्रीय जूनियर बालिका फुटबाल चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने के लिए यूपी की टीम जयपुर के रवाना हो चुकी है। इस मौके पर उन्हें किट प्रदान किया गया और शुभमकानाएं दी गईं। खेल निदेशालय उ०प्र० लखनऊ एवं उ०प्र० फुटबाल संघ के संयुक्त तत्वाधान में प्रदेशीय जूनियर बालिका फुटबाल टीम ने एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम आगरा में प्रशिक्षण किया था। ये प्रशिक्षण शिविर 15 से 29 सितम्बर तक आयोजित किया गया था।
पढ़ें :- कन्नौज रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा: स्टेशन पर निर्माणाधीन लिंटर गिरा, 30 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका
ये टीम अब 02 अक्टूबर से 15 अक्टूबर, 2023 तक जयपुर एण्ड जोधपुर (राजस्थान) में अयोजित होने वाली राष्ट्रीय जूनियर बालिका फुटबाल चैम्पियनशिप में प्रतिभाग करेगी। सुनील चन्द्र जोशी, क्रीड़ाधिकारी आगरा मण्डल एवं उ०प्र० फुटबाल संघ के महासचिव मो० शाहिद एवं बिल्लू चौहान, अध्यक्ष जिला फुटबाल संघ ने विशेष प्रशिक्षण शिविर फुटबाल के खिलाड़ियों को किट प्रदान किया। इसके साथ ही खिलाड़ियों को प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी।
इनके नेतृत्व में कई टीम
पूजा भट्ट- टीम प्रशिक्षक, कु० यशोदा-टीम मेनेजर, कु० शिप्रा शिशिर फिजियो, एस.एस. वेग-चीफ मेनेजर, प्रीती-सहायक प्रशिक्षक के नेतृत्व में उ०प्र० जूनियर बालिका फुटबाल टीम को जयपुर (राजस्थान) में खेलने के रवाना किया गया।