लखनऊ। जिम्बाब्वे में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर (ICC World Cup Qualifier) टूर्नामेंट (Tournament) में श्रीलंका (Srilanka) ने आयरलैंड (Ireland) को 133 रनों के बड़े अंतर से मात दी है। इसी के साथ श्रीलंका ने सुपर सिक्स में जगह भी बना ली है। वहीं, क्वालीफायर टूर्नामेंट में अपने पहले तीनों मैच हारकर आयरलैंड आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (ICC ODI World Cup 2023) से भी बाहर हो गयी है।
पढ़ें :- PAK vs ENG: जो रूट और हैरी ब्रूक ने पाक गेंदबाजों को जमकर धोया; पहली पारी में दोनों खिलाड़ियों का दोहरा शतक
आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर (ICC World Cup Qualifier 2023) टूर्नामेंट के ग्रुप-बी में श्रीलंका और आयरलैंड के बीच खेले गए मुक़ाबले में श्रीलंकाई टीम पहले बल्लेबाजी करते 49.5 ओवर्स में 325 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी। श्रीलंका की ओर से समरविक्रमा 82 रन और करुणारत्ने ने 103 रन की पारी खेली। वहीं, 326 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम 192 रन पर ऑलआउट हो गयी।
बता दें कि आयरलैंड को उन टीमों में जाना जाता है जो बड़े उलटफेर करना जानती है। यह टीम पाकिस्तान (Pakistan) और इंग्लैंड (England) जैसी मजबूत टीमों को हरा चुकी है। लेकिन इस बार आयरलैंड आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होगी।
पढ़ें :- Spain Won Euro Cup 2024: स्पेन ने रिकॉर्ड चौथी बार जीता यूरो कप का खिताब; इंग्लैंड का फिर टूटा दिल
आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर टूर्नामेंट के टॉप सिक्स में वेस्टइंडीज, श्रीलंका, स्कॉटलैंड, ओमान, जिम्बाब्वे और नीदरलैंड की टीम पहुंची। जिनके बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में क्वालिफ़ाई करने के लिए मुक़ाबला होगा। इस टूर्नामेंट में टॉप दो टीम भारत में इसी साल होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लेंगी।