Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. इंडस्ट्री में फिर फैली शोक की लहर, लेजेंड्री एक्ट्रेस ने ली 79 साल की उम्र में अंतिम सांस

इंडस्ट्री में फिर फैली शोक की लहर, लेजेंड्री एक्ट्रेस ने ली 79 साल की उम्र में अंतिम सांस

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Classical dancer Bela Bose passed away: लेजेंड्री एक्ट्रेस एवं क्लासिकल डांसर बेला बोस का देहांत (Bela Bose passed away) हो गया है। दिवंगत एक्ट्रेस बेला (Bela Bose) ने 20 फरवरी को आखिरी सांस ली। बेला 79 वर्ष की थीं। बेला बोस के देहांत की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।

पढ़ें :- बॉलीवुड की 'डिंपल गर्ल' प्रीति जिंटा ने मां के जन्मदिन सेलिब्रेशन की झलकियां साझा कर लिखी दिल छू लेने वाली लाइनें

बेला ने अपने अभिनय की एक लंबी पारी खेली है। उन्होंने 1950 से 1980 के दशक तक 200 से ज्यादा हिंदी एवं क्षेत्रिय भारतीय फिल्मों में काम किया था। बेला ‘शिकार’, ‘जीने की राह’ एवं ‘जय संतोषी मां’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में प्रतिभाशाली अभिनय के लिए जानी जाती थीं।

बेला बेहद मल्टी-टैलेंटेड थीं। उन्हें उनके अभिनय से अधिक डांस के लिए जाना था। कहा जाता था कि स्टेज पर आते ही बेला एक अलग ही दुनिया में खो जाती थीं। उन्हें मणिपुरी क्लासिकल डांस फॉर्म में महारथ हासिल थी। बेला बोस की शादी एक्टर एवं फिल्म निर्माता असीस कुमार से हुई थी। अभिनेत्री बेला बोस का जन्म कोलकाता में एक संपन्न परिवार में हुआ था।

 

पढ़ें :- इंडिया ग्लोबल फोरम अफ्रीका में भारत के सबसे कम उम्र के अरबपति के साथ दिखीं उर्वशी रौतेला, तस्वीर वायरल
Advertisement