सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है। जिस पर कब कौन वायरल हो जाए कोई नही जानता। इस पर जानवर से लेकर मनुष्य अपने अजाबो गरीब हरकतों से वायरल होते रहते हैं। इसी क्रम में इन दिनों सोशन मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा रहा है एक महिला को प्लेन के अंदर गोद में लिए बच्चे को मैनेज करते हुए भारी सामान को फ्लाइट के ओवर हेड केबिन से निकाल कर उसका दरवाजा पैर से बंद करते देखा जा रहा है। वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है मानो महिला कोई जिमनास्ट हो या उसके लिए एक आम बात हो।
पढ़ें :- Viral video: आगरा में थाने के सामने महिला को अचानक उठा प्रसव दर्द, पुलिसकर्मियों ने सड़क पर कराया डिलीवरी
OMG so cool!
pic.twitter.com/sFZeCiiB9U — Figen (@TheFigen) May 11, 2022