Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मृतक BLO का कार्य बहुत अच्छा था, SIR का मामला सामने आ रहा है, हम सभी पहलुओं पर जाँच कर रहे :- डीएम अनुज कुमार सिंह

मृतक BLO का कार्य बहुत अच्छा था, SIR का मामला सामने आ रहा है, हम सभी पहलुओं पर जाँच कर रहे :- डीएम अनुज कुमार सिंह

By Sushil Singh 
Updated Date

मुरादाबाद:- आत्महत्या की सूचना के बाद से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा गया है. BLO का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए भेजा गया है. इस पुरे मामले में जिलाधिकारी अनुज कुमार सिंह ने बताया कि इनका काम बेहतर था. 406 बूथ संख्या पर तैनात थे. आखिर क्या कारण रहा कि इन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया है. थाना पुलिस भी जाँच कर रही है. कुछ पत्र भी मिले है. हम लोग भी प्रशसनिक स्तर पर जांच कर रहे है. उनका काम बेहतर था लगभग 67 प्रतिशत उनका काम पूर्ण हो चूका था. इन्ही के एक रिश्तेदार सुपरवाइजर है इनके सम्पर्क में थे इनकी मद्द्त के लिए आंगनवाड़ी की साहिका को भी लगाया गया था. लगभग इनका काम पूरा हो चूका था. SIR का मामला समाने आ रहा है लेकिन इनके कार्य को देखते हुए ऐसा कुछ भी प्रतीत नहीं हो रहा लेकिन हम हर पहलू पर जाँच कर रहे है. फिर भी हम देख रहे हैं की किन कारणों से उनको यह कदम उठाना पड़ा.

पढ़ें :- कफ सिरप में पूरा माफिया तंत्र हावी है मुख्यमंत्री योगी की पूरी कैबिनेट हावी है, जहरीला सिरप पीला कर लोगों की हत्या की गयी

क्या लिखा था सुसाइड नोट में :-

मुरादाबाद जिले में भी एक BLO की मौत का मामला सामने आया है. भोजपुर थाना क्षेत्र के बहेड़ी गांव के रहने वाले अध्यापक सर्वेश सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने का कारण सर्वेश ने सुसाइड में लिखकर छोड़ा है. सुसाइड नोट में उन्होंने SIR (School Inspection Report) के दबाव और अत्यधिक कार्यभार को अपनी परेशानी की वजह बताया.

सुशील कुमार सिंह

मुरादाबाद

पढ़ें :- मुरादाबाद में टीचर BLO ने की आत्महत्या, मिला सुसाइड नोट में लिखा “रात-दिन काम करता रहा, SIR का टारगेट पूरा नहीं हुआ”
Advertisement