Trending Video: गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स उन उत्कृष्ट उपलब्धियों का दस्तावेजीकरण और जश्न मनाता है जो दुनिया में सर्वश्रेष्ठ हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स 2024 से एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में लंदन के प्रतिष्ठित सवॉय होटल में दुनिया की सबसे छोटी महिला और सबसे लंबी महिला की मुलाकात करवाई गई।
पढ़ें :- 'जन नायकन' की रिलीज का मामला: राहुल गांधी बोले-फिल्म को रोकने का प्रयास तमिल संस्कृति पर है हमला
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ऐसे लोगों को सहेजकर रखता है और दुनिया के सामने लाता है, जिन्हें कुदरत ने खास बनाया है। दुनिया की सबसे लंबी महिला का खिताब पाने वाली रुमेसा गेलगी तुर्की की हैं, जिनकी उम्र 27 साल की है, और वेब डेवलपर का काम करती हैं। इनकी लंबाई 215.16 सेंटीमीटर (7 फीट 1 इंच) है। वहीं दूसरी तरफ दुनिया की सबसे छोटी महिला का खिताब पाने वाली ज्योति आमगे, जो भारत की हैं।
इनकी लंबाई 62.8 सेंटीमीटर (2 फीट 1 इंच) है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स 2024 ने इन दोनों की दिलचस्प मुलाकात का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जो देखते ही देखते वायरल हो गया है।
रुमेसा ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स से बातचीत करते हुए कहा- ज्योति से पहली बार मिलना अद्भुत था। हम दोनों के बीच ऊंचाई का अंतर था। जिससे आंखों का संपर्क बनाना थोड़ा मुश्किल हो जाता था, लेकिन यह अनुभव बहुत अच्छा था।