Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. फिर बढ़ाया गया 28 जून तक के लिए लॉकडाउन, जाने किस-किस में मिलेगी छूट

फिर बढ़ाया गया 28 जून तक के लिए लॉकडाउन, जाने किस-किस में मिलेगी छूट

By आराधना शर्मा 
Updated Date

तमिलनाडु: तमिलनाडु सरकार ने मेडिकल विशेषज्ञों के सुझावों के पश्चात् प्रदेश में एक बार फिर से लॉकडाउन को बढ़ाने का निर्णय लिया है। तमिलनाडु की एमके स्टालिन सरकार ने रविवार को प्रदेश में कोरोना के मद्देनजर लगाए गए लॉकडाउन को 28 जून तक के लिए और बढ़ा दिया है।

पढ़ें :- Loksabha Election 2024 : कांग्रेस ने चला बड़ा चुनावी दांव, सत्ता में आए तो 25 लाख तक का फ्री इलाज...

हालांकि, इस के चलते कुछ शहरों में कुछ ढील भी दी गई हैं। छूट के आधार पर तमिलनाडु में शहरों को तीन स्तरों में बांटा गया है- टियर-1 टियर-2 तथा टियर-3। टियर-1 में 11 जिले सम्मिलित हैं जहां कोई अतिरिक्त छूट नहीं दी गई है, क्योंकि इन शहरों में प्रतिदिन सामने आने वाले संक्रमित मामलों में वृद्धि जारी है।

इन शहरों में कोयंबटूर, नाइजीरिया, थिरुप्पुर, इरोड, सलेम, करूर, नमक्कल, तंजावुर, थिरुवरूर, नागपट्टिनम तथा मयिलादुथुराई सम्मिलित हैं।टियर-2 में 23 जिले सम्मिलित हैं जिनमें कुछ अतिरिक्त छूट दी गई है। टियर-3 में, जिसमें चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम तथा चेंगलपेट सम्मिलित हैं, को टियर-2 के शहरों से अधिक अतिरिक्त छूट दी गई है।

किस-किस में मिलेगी छूट

Advertisement