नई दिल्ली। मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा ने जब से उद्धोगपति, दानदाता और टाटा संस के वारिस रतन टाटा को भारत रत्न देने की मांग की है। इस मुद्दे को लेकर ट्वीटर पर एक मुहिम चलने लगी है। देश का एक बड़ा वर्ग रतन टाटा को भारत रत्न देने की मांग कर रहा है। रतन टाटा टाटा संस के वारिस और टाटा के पूर्व अध्यक्ष हैं। रतन टाटा ने कंपनी के लिए अपना नया उतराधिकारी चुन लिया है।
पढ़ें :- GST Council Meeting : अब पुरानी कार खरीदने पर देना होगा 18% जीएसटी, जानिए आप पर क्या होगा असर
जमशेद जी टाटा की इस कंपनी को उनके पीढ़ीयों वाले कई वर्षो से संभाल रहे है। हालांकि रतन टाटा ने इस मुद्दे पर ट्वीट कर अपनी राय रखी है। इस अभियान को बंद करने की अपील करते हुए टाटा ने ट्वीट कर कहा, सोशल मीडिया पर लोगों के एक तबके द्वारा एक अवॉर्ड को लेकर व्यक्त की गई भावनाओं की मैं सराहना करता हूं, लेकिन मैं बेहद नम्रता के साथ अपील करता हूं कि ऐसे अभियान बंद कर दिए जाएं। मैं भारतीय होने और भारत की उन्नति व समृद्धि में योगदान कर पाने के लिए खुद को भाग्यशाली मानता हूं।