Delhi Elections Burqa Controversy: दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के चुनाव के लिए बुधवार सुबह से मतदान जारी है। इस बीच आप और भाजपा के बीच जुबानी जंग छिड़ हुई है। दोनों दल एक-दूसरे पर मतदान के दौरान गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं। इस बीच भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सीलमपुर में एक बूथ पर जमकर बवाल काटा है। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बुर्के की आड़ में फर्जी वोटिंग कराई जा रही है।
पढ़ें :- US-Greenland Row : ग्रीनलैंड विवाद पर आग बबूला ब्रिटिश सांसद ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बताया 'इंटरनेशनल गैंगस्टर'
दरअसल, मतदान के दौरान हंगामा तब खड़ा हो गया, जब कुछ महिलाओं ने आरोप लगाया कि जब वह वोट डालने पहुंचीं तो पता चला कि उनके नाम से किसी और ने पहले ही वोट डाल दिया है। भाजपा समर्थकों ने दावा किया कि सीलमपुर सीट से सटे यूपी के लोनी से लोगों को लागकर बुर्के की आड़ में वोटिंग कराई जा रही है। यह मामला सीलमपुर में आर्यन पब्लिक स्कूल के पास बने बूथ बताया जा रहा है।
इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं ने फर्जी वोटिंग का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। जिसके बाद आप के कार्यकर्ताओं ने भी नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान हंगामें चलते कुछ देर तक मतदान बाधित रहा। हालांकि, स्थिति को बिगड़ता देख पुलिस ने मोर्चा संभाला और भीड़ को तितर-बितर करते हुए स्थिति को नियंत्रण में लिया। जिसके बाद मतदान सामान्य रूप से शुरू हो सका।