Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. महाराष्ट्र जलगांव भीषण ट्रेन हादसे की त्वरित जांच हो और दोषियों को सख़्त से सख़्त सज़ा मिले : राहुल गांधी

महाराष्ट्र जलगांव भीषण ट्रेन हादसे की त्वरित जांच हो और दोषियों को सख़्त से सख़्त सज़ा मिले : राहुल गांधी

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Lok Sabha Leader of Opposition Rahul Gandhi) ने गुरुवार को महाराष्ट्र (Maharashtra) के जलगांव (Jalgaon) में बुधवार शाम को हुए भीषण ट्रेन हादसे (Horrific Train Accident) को बड़ा ​बयान दिया है। एक्स पोस्ट पर लिखा कि महाराष्ट्र (Maharashtra)  के जलगांव (Jalgaon)  में हुए भीषण ट्रेन हादसे (Horrific Train Accident)  में कई लोगों के मौत और कईयों के घायल होने की ख़बर बेहद दुखद और व्यथित करने वाली है।

पढ़ें :- Research Report : पुरुषों की घट रही है प्रजनन क्षमता, इन कारणों से बढ़ रही है समस्या
पढ़ें :- ममता का बीजेपी पर सीधा अटैक, बोलीं- जहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस का अपमान और महात्मा गांधी के सिद्धांतों की अवहेलना हो, उस कार्यक्रम में कैसे जा सकती हूं?

उन्होने कहा कि शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं। सरकार और प्रशासन सुनिश्चित करे कि घायलों का बेहतर से बेहतर इलाज हो। कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अनुरोध करता हूं कि राहत और बचाव कार्यों में प्रशासन की मदद करें। उन्होंने कहा कि आग लगने की अफवाह कैसे फैली और इतना भीषण हादसा (Horrific Accident) कैसे हुआ इसकी त्वरित जांच होनी चाहिए और दोषियों को सख़्त से सख़्त सज़ा मिलनी चाहिए।

Advertisement