Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Jhansi News: खजुराहो रोड के पास कार में युवक का शव मिलने से हड़कंप, अंदर से थी लॉक कार

Jhansi News: खजुराहो रोड के पास कार में युवक का शव मिलने से हड़कंप, अंदर से थी लॉक कार

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी में शनिवार को मौरानिपुर में एक कार में युवक का शव मिलने से हडकंप मच गया। पुलिस के अनुसार बड़ियाबैर चौराहा, खजुराहो रोड के पास एक लावारिस कार खड़ी होने की सूचना मिली थी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पढ़ें :- फर्जी दस्तावेज़ों के सहारे नेपाल में घुसने की कोशिश नाकाम,सोनौली बॉर्डर पर भारतीय मूल का कनाडाई नागरिक गिरफ्तार

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मौरनिपुर सर्किल अधिकारी रामवीर सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंचने पर कार के ड्राईवर सीट पर एक युवक मृत अवस्था में पाया गया। कार अंदर से लॉक थी और उसमें एक खाली शराब की बोतल बरामद हुई।

प्राथमिक जांच में युवक की मौत दम घुटने के कारण होने की आशंका जताई गई है। पुलिस ने कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर मृतक की पहचान एमपी के डबरा निवासी जसप्रीत सिंह के रुप में हुई है। परिजनों के अनुसार जसप्रीत ने घरेलू विवाद के चलते घर छोड़ दिया था।

हालंकि अधिकारी ने बताया कि वह डबरा से लगभग 150 किलोमीटर दूर झांसी के खजुराहो रोड तक कैसे पहुंचा,इस पर पुलिस जांच कर रही है। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच चल रही है।

पढ़ें :- Ayodhya News : हनुमानगढ़ी में संत को जिंदा जलाने की कोशिश, आश्रम में खिड़की काटकर लगाई आग, जांच में जुटी पुलिस
Advertisement