लखनऊ। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होगी। इसको लेकर यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सार्वजनिक छुट्टी की पहले ही घोषणा कर दी है। अब योगी सरकार ने 22 जनवरी को प्रदेश में मीट और मछली की बिक्री पर भी पूरी तरह से रोक लगा दी है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन को देखते हुए योगी सरकार ने ये निर्णय लिया है। इससे पहले सरकार ने शराब की बिक्री पर पाबंदी लगाई थी।
पढ़ें :- Jhansi Medical College Fire Accident : जब 30 से 40 प्रतिशत चलेगा कमीशन का खेल,तो मेडिकल कॉलेज व अस्पतालों में कैसे रुकेंगे हादसे?
पांच राज्यों में रहेगी छुट्टी
उत्तर प्रदेश में सभी सरकारी प्रतिष्ठान 22 जनवरी को बंद रहेंगे। इसको लेकर सरकार की तरफ से पहले ही आदेश जारी किया गया था। उत्तर प्रदेश समेत देश के कुल 5 राज्यों ने अब तक 22 तारीख को अवकाश का ऐलान किया है। भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में लोगों से अपील की है कि वे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर दिवाली जैसा उत्सव मनाएं।