जयपुर। राजस्थान के कई जिलों में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार 1 अगस्त तक मौसम का मिजाज यूही बना रहेगा। 2 अगस्त से बदलाव देखने को मिलेंगे।आज सोमवार को 20 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं दर्जनभर जिलों के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। जयपुर, झुंझुनू, सीकर, कोटा, पाली, टोंक उदयपुर, डूंगरपुर, वांसवाड़ा, टोंक, प्रतापगढ़, बूंदी, वारां, झालावाड़, दौसा, अलवर, करौली,सवाईमाधोपुर, आसपास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा । आकाशीय बिजली और कहीं-कहीं पर तेज़ हवा (20-30 kmph) की संभावना है।पिछले 24 घंटो में दक्षिण-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं भारी, अत्यंत भारी बारिश दर्ज हुई है।
पढ़ें :- IndiGo Crisis : आपदा में अवसर, हवाई किराए ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पटना-मुंबई का टिकट 60 हजार के पार
जयपुर मौसम केन्द्र के मुताबिक, दक्षिण-पूर्वी व उत्तर-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 28-29 जूलाई को भारी, अतिभारी व कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। भरतपुर, जयपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में भारी व अतिभारी बारिश तथा बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश का दौर 29-30 जुलाई को दर्ज होने की प्रबल संभावना है। 30-31 जुलाई को भरतपुर, जयपुर व अजमेर संभाग में कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश होने तथा बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। बीकानेर, अजमेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश का दौर 1 अगस्त को जारी रहने की संभावना है। राज्य में भारी बारिश की गतिविधियों में 2 अगस्त से कमी दर्ज होने तथा कुछ भागों में हल्की मध्यम बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है।