गर्मी ने दस्तक दे दी है। इसी के साथ कई दिक्कतें भी शुरु हो गई है। गर्मी के मौसम की सबसे बड़ी समस्या है पसीना। चाहे कितने ही अच्छे कपड़े पहन लें, लेकिन ये पसीना कहीं भी अच्छे से हाथ उठाने लायक नहीं छोड़ता।
पढ़ें :- एक हफ्ते ज्यादा बालों में नहीं टिकता हेयर कलर, तो फॉलो करें ये टिप्स
कुछ टिप्स बेहद काम आ सकते हैं
ये परेशानी खासतौर से उन लोगों के लिए आफत बनकर आती है, जिन्हें बहुत ज्यादा स्वेटिंग होती है। इस स्थिति से निपटने के लिए लोग न जाने क्या-क्या तरकीबें अपनाते हैं, लेकिन इनके सफल होने की कोई गैरन्टी नहीं होती। ऐसे में डॉक्टर किरण सेठी के बताए कुछ टिप्स बेहद काम आ सकते हैं।
हाथों व पैरों पर भी ज्यादा स्वेटिंग की परेशानी हो सकती है
कई बार हाइपरहाइड्रोसिस शरीर के किसी विशेष भाग को ज्यादा प्रभावित करता है, जिसका अर्थ ये है कि उस जगह पर अन्य भागों के मुकाबले अधिक पसीना आता है। इसमें सबसे कॉमन बॉडी पार्ट अंडरआर्म्स होते हैं। इसके अलावा हाथों व पैरों पर भी ज्यादा स्वेटिंग की परेशानी हो सकती है।
पढ़ें :- Trick to apply liquid lipstick: लिक्विड लिपस्टिक लगाते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, फॉलो करें ये टिप्स