Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. ये 4 सुपरस्टार्स कर चुके हैं अपनी सालियों के साथ रोमांस, नम्बर 4 जोड़ी है सबकी फेवरेट!

ये 4 सुपरस्टार्स कर चुके हैं अपनी सालियों के साथ रोमांस, नम्बर 4 जोड़ी है सबकी फेवरेट!

By टीम पर्दाफाश 
Updated Date

मुंबई: बॉलीवुड फिल्म जगत में कई सितारे है जो आपस में एक एक दुसरे के रिश्तेदार है लेकिन आज हम आपको उन 4 सुपरस्टार्स के बारे में बताएंगे जो अपनी सालियों के साथ रोमांस कर चुके हैं। साथ ही लोगो को इनकी जोड़ी पसंद भी आई थी, आईये जानते है इन सितारों के बारे में!

पढ़ें :- AR Rahman को कोर्ट ने भेजा नोटिस, लगा धुन चोरी का आरोप

अजय देवगन

ये 4 सुपरस्टार्स कर चुके हैं अपनी सालियों के साथ रोमांस, नम्बर 4 जोड़ी है सबकी फेवरेट! 9

बॉलीवुड फिल्म जगत के सिघंम अभिनेता अजय देवगन की पत्नी काजोल और रानी मुखर्जी रिश्ते में बहन लगती है। अजय देवगन और रानी मुखर्जी एक साथ फिल्म चोरी चोरी, युवा और एलओसी में बतौर हीरो-हीरोइन काम कर चुके है।

राजेश खन्ना

पढ़ें :- Misha Agarwal passes away: कॉन्टेंट क्रिएटर और इन्फ्लुएंसर मीशा अग्रवाल का निधन, परिवार में पसरा मातम

ये 4 सुपरस्टार्स कर चुके हैं अपनी सालियों के साथ रोमांस, नम्बर 4 जोड़ी है सबकी फेवरेट! 10

बॉलीवुड फिल्म जगत के पहले सुपर स्टार अभिनेता राजेश खन्ना अपने ज़माने के टॉप अभिनेता हुआ करते थे। आपको बता दे कि वे अपनी सगी साली के साथ फिल्म में रोमांस कर चुके है, दरअसल वे अपनी पत्नी डिंपल कपाड़िया की बहन सिंपल कपाड़िया के साथ फिल्म ‘अनुरोध’ में रोमांस कर चुके है।

नसीरुद्दीन शाह

बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन अभिनेताओ में से एक अभिनेता नसीरुद्दीन शाह अपनी सगी साली के साथ फिल्म में रोमांस कर चुके है। बता दे कि इनकी पत्नी रत्ना पाठक की बहन सुप्रिया पाठक के साथ फिल्म मासूम, मिर्च मसाला और बाजार में रोमांस कर चुके है।

पढ़ें :- Zeenat Aman ने हॉस्पिटल के रिकवरी रूम से शेयर की तस्वीर, कहा- अस्पताल की उदास...

सैफ अली खान

बॉलीवुड के नवाब साहब अभिनेता सैफ अली खान ने अपनी पत्नी करीना कपूर की बहन करिश्मा कपूर के साथ फिल्मों में रोमांस करते नजर आ चुके है। इनकी जोड़ी फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ में बहुत पसंद की गई है।

Advertisement