Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. यात्रा
  3. नवाबों के शहर लखनऊ के इन जगहों को लोगों द्वारा किया जाता है खूब पसंद

नवाबों के शहर लखनऊ के इन जगहों को लोगों द्वारा किया जाता है खूब पसंद

By प्रिया सिंह 
Updated Date

आज हम आपको बताएंगे नवाबों के शहर लखनऊ के बारे में अगर आप गर्मियों में जहां घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इन जगहों पर जाना बिल्कुल ना भूलें|

पढ़ें :- RBI के पूर्व गवर्नर डी. सुब्बाराव की जब विदेश में लगी लॉटरी, पर मेरे जीतने का चांस था जीरो

चटोरी गली

सबसे पहले हम बात करेंगे वहां के चटोरी गली की अगर आप खाने-पीने के शौकीन है तो आप इस जगह पर जरूर जाए यहां पर कई प्रकार के डिस मिलते हैं जो काफी लजीज होता है|

भूल भुलैया

अगर आप यहां पर घूमना चाहते हैं तो भूलभुलैया जा सकते हैं भूल भुलैया में दूर-दूर से पर्यटक घूमने आते हैं यहां पर गाइड में लगे होते हैं अगर आप अकेले नहीं घूमना चाहते तो गाइड्स के साथ घूम सकते है|

पढ़ें :- IRCTC Tour Package : नॉर्थ ईस्ट की घाटियों का नजारा देखना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी लाया है आपके लिए शानदार पैकेज

जनेश्वर मिश्र पार्क

जनेश्वर मिश्र पार्क काफी सुंदर सुंदर है यह अपनी सुंदरता के कारण लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करता है सुबह-सबह यहां पर हजारों की संख्या में लोग व्यायाम करने के लिए आते है अगर आप भी सुबह उठते हैं तो यहां पर जाना ना भूलें|

रिवर फ्रंट

रिवरफ्रंट एक काफी सुंदर जगह शाम के समय यहां पर काफी भीड़ होती है यहां पर छोटे-छोटे फूड स्टॉल्स लगते हैं और दूर-दूर से लोग यहां पर खाने और घूमने आते हैं|

अंबेडकर पार्क

पढ़ें :- IRCTC Cheap Package: शिरडी साईं के दर्शन करने जाने का प्लान कर रहे लोगो के लिए आईआरसीटीसी लाया है मौका...वो भी सस्ते में

अंबेडकर पार्क में कई सारे हाथियों का स्टेचू बना हुआ है और शाम के समय यह काफी सुंदर दिखाई देता है यहां की मनमोहक दृश्य सभी को अपनी तरफ आकर्षित करती है|

Advertisement