Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. श्रीलंका के खिलाफ वनडे और T20 सीरीज में ये खिलाड़ी करने जा रहे भारत के लिए डेब्यू

श्रीलंका के खिलाफ वनडे और T20 सीरीज में ये खिलाड़ी करने जा रहे भारत के लिए डेब्यू

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। भारतीय टीम शिखर धवन की कप्तानी में सीमित ओवरों की सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर गई है, जहां टीम को 3-3 मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है। इसी सीरीज के दौरान कई भारतीय युवा खिलाड़ियों के डेब्यू करने की उम्मीद है। इस सीरीज के लिए कोच के रूप में शामिल राहुल द्रविड़ ने भी कहा था कि इस सीरीज से टी20 विश्व कप के लिए चयनकर्ताओं को कुछ विकल्प मिल सकते हैं।

पढ़ें :- विराट कोहली पत्नी अनुष्का और बच्चों के साथ पहुंचे प्रेमानंद महाराज के दरबार; फॉर्म वापस पाने के लिए मिला ये मंत्र

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज 18 जुलाई से शुरू होनी है। इस दौरान देवदत्त पडिक्कल, रितुराज गायकवाड़, नितीश राणा, कृष्णप्पा गौतम, वरूण चक्रवर्ती और चेतन सकारिया के डेब्यू करने की उम्मीद है, क्योंकि इन्होंने आइपीएल के अलावा घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। ये खिलाड़ी लगातार घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद ही टीम में चुने गए हैं।

 

Advertisement