Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नवरात्रि के दौरान विंध्याचल धाम स्टेशन पर होगा इन ट्रेनों का ठहराव, श्रद्धालु यहां देखें लिस्ट

नवरात्रि के दौरान विंध्याचल धाम स्टेशन पर होगा इन ट्रेनों का ठहराव, श्रद्धालु यहां देखें लिस्ट

By संतोष सिंह 
Updated Date

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर स्थित मां विंध्यवासिनी धाम (Maa Vindhyavasini Dham) तक पहुंचना अब आसान हो जाएगा। दरअसल, रेलवे की ओर से मां विंध्यवासिनी धाम (Maa Vindhyavasini Dham) जाने वालों को बड़ी सुविधा दी जा रही है। नवरात्र के मौके पर माता के दरबार में जाने वालों की संख्या में काफी इजाफा होता है। इसको लेकर तैयारियों को पूरा कराया गया है। विभिन्न रूटों से आने वाले ट्रेनों के विंध्याचल (Vindhyachal) में दो मिनट के ठहराव की घोषणा की गई है। 11 ट्रेनों के विंध्याचल (Vindhyachal)  में ठहराव से यहां आने वाले यात्रियों को बड़ी सहूलियत हो जाएगी।

पढ़ें :- नौतनवा में हाईकोर्ट आदेश की सख्ती, गोरखा भूतपूर्व सैनिक स्कूल का संचालन रामकुमार थापा को सौंपा

शारदीय नवरात्र (Sharadiya Navratri) के अवसर पर आम श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए रेलवे प्रशासन ने विंध्याचल (Vindhyachal)  में 11 ट्रेनों के ठहराव का निर्णय लिया है। यह ट्रेनें तीन से 11 अक्टूबर के बीच दो मिनट के लिए ठहरेंगी। एनसीआर के सीआरपीओ शशिकांत त्रिपाठी (NCR CRPO Shashikant Tripathi) ने बताया कि जिन ट्रेनों का विंध्याचल (Vindhyachal)  में ठहराव किया गया है। ये ट्रेनें प्रयागराज जंक्शन और प्रयागराज छिवकी के रास्ते संचालित हो रही हैं।

इन ट्रेनों का विंध्याचल में होगा ठहराव

12295/12296 एसएमवीटी बेंगलुरु-दानापुर संघमित्रा एक्सप्रेस

12801/12802 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस

पढ़ें :- सीएनजी सिलेंडर के नीचे छुपाकर ले जा रहे थे 19 किलो चरस, नौतनवा पुलिस ने किया भंडाफोड़

12141/12142 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-पाटलिपुत्र सुपरफास्ट एक्सप्रेस

12307/12308 हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस

12487/12488 जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस

22307/22308 हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस

12335/12336 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-भागलपुर एक्सप्रेस

पढ़ें :- सपा सांसद वीरेंद्र सिंह का अजीबो-गरीब दावा, बोले-भगवान श्री राम थे समाजवादी, वनवास में PDA से ली मदद, बीजेपी वालों ने चुगली कर मां सीता को घर से निकलवाया

15646/15645 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गुवाहाटी एक्सप्रेस

15648/15647 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गुवाहाटी एक्सप्रेस

15658/15657 कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल

12168/12167 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-बनारस एक्सप्रेस

बड़ी संख्या में पहुंचते हैं श्रद्धालु

विंध्याचल धाम (Vindhyachal Dham) में नवरात्र के मौके पर पूरे प्रदेश से लोग पहुंचते हैं। वाराणसी पहुंचने के लिए लोगों को सड़क मार्ग ही लेना पड़ता है। एनएच-2 पर स्थित विंध्याचल धाम (Vindhyachal Dham)  तक पहुंचने के लिए लोग अमूमन वाराणसी-प्रयागराज सड़क मार्ग लेते हैं। हालांकि, अब विंध्याचल स्टेशन (Vindhyachal Station) तक ट्रेन से तीर्थयात्रियों को पहुंचाए जाने से उनकी सुविधा बढ़ जाएगी। इससे लोगों को काफी सुविधा मिल जाएगी।

पढ़ें :- सीमा क्षेत्र में सतर्क पुलिस, तस्करी के लिए रखा यूरिया खाद बरामद
Advertisement