पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज: वाहन चोरों के हौसले बुलंद हैं। चोर घर के बाहर रखे दो पहिया वाहन को चोरी कर ले गए। नौतनवा कस्बे के राजेंद्र नगर निवासी दयानंद मद्धेशिया रविवार की दोपहर करीब दो बजे घर खाना खाने पहुंचे तो अपनी बुलेट बाहर खड़ी कर घर के अंदर दाखिल हो गए। कुछ देर बाद जब वह घर से बाहर निकले तो जगह से बुलेट गायब मिली।
पढ़ें :- चोर से कहे चोरी करो और जनता से कहे जागते रहो...मोहन भागवत के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य का तीखा तंज
दयानंद मद्धेशिया ने मामले की शिकायत नौतनवा पुलिस से कर जांच कार्रवाई की मांग किया है। शिकायतकर्ता ने बताया है कि यूपी 56 एए 0309 नंबर की बुलेट उनके नाम रजिस्टर्ड है। आज दोपहर वह दुकान से खाना खाने के लिए घर पहुंचे थे। खाना खाकर जब वह घर से बाहर निकले तो बुलेट अपनी जगह से गायब थी। उन्होंने आसपास काफी खोजबीन किया और तत्काल इसकी सूचना नौतनवा पुलिस को दिया।
इस संबंध में चौकी प्रभारी ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि दो पहिया वाहन चोरी का मामला संज्ञान में है। अज्ञात चोर पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।