Top Selling MPV: मारुति सुजुकी की एमपीवी अर्टिगा (Ertiga) अपने सेगमेंट में टॉप सेलिंग बनी हुई है। जुलाई में सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी, अर्टिगा ही रही है। इसके अलावा टॉप 5 कारों में भी अर्टिगा शामिल रही है। पिछले महीने वाहन बिक्री के आंकड़ाें के मुताबिक मारुति सुजुकी ने अर्टिगा की 14,352 यूनिट्स बेचैन हैं। साल 2022 में बेची गयी 9,694 यूनिट्स की तुलना में यह में 48 प्रतिशत की बढ़त थी।
पढ़ें :- Honda Shine 125: होंड़ा की इस बाइक के दीवाने हुए लोग, बनीं ग्राहकों की पहली पसंद
मारुति सुजुकी की एमपीवी अर्टिगा में कंपनी 1.5 लीटर का डुअल जेट पेट्रोल इंजन दे रही है। कंपनी ने ये एक माइल्ड हाईब्रिड इंजन (Mild Hybrid Engine) दिया है। कार 103 बीएचपी जनरेट की पावर करती है, जबकि टॉर्क 136.8 एनएम तक जा सकती है। अर्टिगा में 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। पेट्रोल वेरिएंट पर अर्टिगा का माइलेज 22 किलोमीटर प्रति लीटर तक आता है। अर्टिगा की एक्स शोरूम कीमत 8.64 लाख रुपये से 13.08 लाख रुपये के बीच है।
कंपनी ने इस एमपीवी को सीएनजी के ऑप्शन के साथ भी बाजार में उतार दिया है। हालांकि इस कार की पावर में जरूर कुछ कमी देखने को मिली हैं और ये 88 बीएचपी जनरेट करती है, जबकि इसका मैक्सिमम टॉर्क 121.5 एनएम का रहता है। लेकिन सीएनजी ऑप्शन में इस कार का माइलेज अच्छी से अच्छी हैचबैक को भी पीछे छोड़ देता है और 26 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा।