Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. अक्षय कुमार-अरशद वारसी की जॉली एलएलबी 3 में इस एक्ट्रेस की हुई एंट्री

अक्षय कुमार-अरशद वारसी की जॉली एलएलबी 3 में इस एक्ट्रेस की हुई एंट्री

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई। सुभाष कपूर के निर्देशन में बन रही ‘जॉली एलएलबी 3’ (Jolly LLB 3) फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद फैन्स की फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है। इस फिल्म का पहला पार्ट साल 2013 में व दूसरा पार्ट साल 2017 में आया। इसमें अरशद वारसी के साथ अमृता राव लीड एक्ट्रेस थीं।

पढ़ें :- Sky Force Trailer Release : दमदार डायलॉग से अक्षय कुमार ने मचाया तहलका, पड़ोसियों को बताना होगा कि हम भी घुसकर मार सकते हैं…

अब खबर है कि फिल्म के तीसरे पार्ट की शूटिंग जारी है, जो राजस्थान के अजमेर से शुरू हुई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक अमृता राव ने उसी दौरान फिल्म को जॉइन किया था। यहां तक कि उन्होंने शूटिंग भी शुरू कर दी है। फिल्म का अगला शेड्यूल मुंबई में शूट किया जाएगा। अमृता ने पहले पार्ट में अरशद की पत्नी का रोल किया था। इस बार भी वो अपनी भूमिका के साथ फिल्म में वापसी कर रही हैं। इसमें उनके साथ पहले पार्ट की स्टोरी को आगे बढ़ाया जाएगा।

दिल्ली में भी होगी शूटिंग

फिल्म की शूटिंग लोकेशन को लेकर बताया जा रहा है कि शूटिंग राजस्थान के एक बहुत ही दूरदराज के इलाके में हुई थी। लोकेशन ऐसी थी कि सभी को वहां तक ​​पहुंचने के लिए पैदल चलना पड़ा, क्योंकि उन सड़कों पर कोई गाड़ी नहीं जा सकती थी। अब फिलहाल फिल्म की पूरी टीम मुंबई में शूटिंग कर रही है। इसके बाद ‘जॉली एलएलबी 3’ की पूरी टीम जून में दिल्ली में इकट्ठा होगी। क्योंकि इसका अगला शेड्यूल दिल्ली में ही होगा और एक छोटा सा पार्ट यहां भी शूट किया जाएगा।

इस बार अक्षय कुमार और अरशद वारसी दोनों धमाका मचाने वाले हैं। दोनों कोर्ट में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे। पहली दोनों फिल्मों में सौरभ शुक्ला ने जज का रोल किया था। वो इस बार भी अपनी भूमिका को दोहराते दिखाई देंगे। ये फिल्म अगले साल 2025 में रिलीज होगी।

पढ़ें :- Zakir Hussain Death: तबला उस्ताद के निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री को लगा तगड़ा झटका, स्टार्स ने जताया शोक
Advertisement