Sonakshi Sinha : बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी ने मुस्लिम एक्टर जहीर इकबाल से शादी की है. शादी के बाद से ही एक्ट्रेस लगातार चर्चा में बनी रहती है. लेकिन इस वक्त वो अपने चौंकाने वाले बयान को लेकर सुर्खियां में हैं. दरअसल एक्ट्रेस ने कहा था कि वो इंडिया में स्विमसूट पहनने से डरती हैं.
पढ़ें :- video: पैपराजी ने रोका सोनाक्षी सिन्हा का रास्ता, एक्ट्रेस हुई आगबबूला
हाल ही में हॉटर फ्लाई से बात करते हुए सोनाक्षी सिन्हा ने स्विमसूट ना पहनने का जिक्र किया. साथ ही उन्होंने अपने के धर्म पर भी चुप्पी तोड़ी है. सोनाक्षी ने बताया कि, जैसे-जैसे वो बड़ी होने लगी थी, उन्होंने स्विमिंग करना कम कर दिया था. साथ ही ये भी कहा कि इंडिया में तो वो स्विमसूट बिल्कुल नहीं पहनती.
एक्ट्रेस ने इसकी वजह बताते हुए कहा कि, ‘इसमें वो इसलिए घबराती हैं क्योंकि पता नहीं कब कौन कहां से फोटो खींच ले और फिर उनकी वो फोटो इंटरनेट पर वायरल हो जाएगी. इसलिए वो सिर्फ विदेश में ही स्विमिंग करना पसंद करती थीं. इस दौरान सोनाक्षी ने अपने पति के अलग धर्म होने पर कहा कि, ‘हम दोनों एक-दूसरे की भावनाओं और संस्कृति की तारीफ करते हैं और मेरी नजर में ये ही बिल्कुल सही तरीका है.’
बता दें कि सोनाक्षी और जहीर ने पिछले साल यानि 23 जून साल 2023 को रजिस्टर्ड मैरिज की थी. दोनों की शादी उनके घर पर ही बेहद सादगी से हुई थी.
सोनाक्षी और जहीर ने इस शादी के बाद उसी दिन शाम को एक ग्रैंड रिसेप्शन दिया था. दोनों को बधाई देने के लिए इस रिसेप्शन नें कई बड़े सितारे शामिल हुए थे.
पढ़ें :- बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने पति जहीर इकबाल संग मनाई 'गणेश चतुर्थी', ट्रोलर्स बोले- 'अल्लाह इन्हें हिदायत दे'