नई दिल्ली। एडल्ट एक्ट्रेस सोफी रेन (Adult Actress Sophie Rain) की कमाई ने लोगों को चौंका दिया है। ओनलीफैन्स मॉडल (OnlyFans Model) ने खुद यह बताया कि वह ऐप के जरिए कितना कमा लेती हैं। फ्लोरिडा की रहने वाली इन्फ्लुएंसर ने अपनी इनकम को लेकर स्क्रीनशॉट एक्स पर शेयर किया है। लाखों यूजर्स को इस पर विश्वास करना मुश्किल हो रहा है। रेन ने बताया कि पिछले साल 43.4 मिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई हुई। OnlyFans पेज का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि ‘बीते एक साल के लिए शुक्रगुजार हूं। इसमें उनकी कुल कमाई 43,477,695 डॉलर (367 करोड़ रुपये से ज्यादा) दिखाई गई है। महीने के हिसाब से यह कमाई का यह आंकड़ा 30 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
पढ़ें :- OnlyFans Lily Phillips ने एक दिन में 100 पुरुषों के साथ बना चुकी संबंध, अब वह 24 घंटे में 1000 पुरुषों के साथ $ex का बनाना चाहती हैं नया रिकॉर्ड
सोफी रेन (Sophie Rain) ने बीते दिनों एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने अपनी कमाई के बारे में बताया था। उन्होंने कहा कि ओनलीफैन्स पर वह हर महीने लगभग 4 मिलियन डॉलर (33 करोड़ रुपये) कमा लेती हैं। यह सुनकर दर्शक हैरान रह गए थे। मालूम हो कि OnlyFans सब्सक्रिप्शन आधारित कंटेंट प्लेटफार्म है जो क्रिएटर्स को अपने फॉलोअर्स के जरिए सीधे कमाई करने का मौका देता है। यहां एडल्ट एक्टर्स अपने सब्सक्राइबर्स के लिए एक्सक्लूसिव कंटेंट जारी करते हैं और उनकी कमाई बढ़ती जाती है।
गरीब परिवार से थीं सोफी रेन , ऐसे बदले हालात
अगर सोफी रेन (Sophie Rain) की बात करें तो वह अमेरिकी कंटेंट क्रिएटर और मॉडल हैं। ओनलीफैंस (OnlyFans) पर अपने काम से उन्हें पहचाना जाता है। अप्रैल 2023 में उन्होंने अपनी बहन सिएरा के साथ कंटेंट बनाना शुरू किया, इसे लेकर इंटरनेट पर खूब चर्चा हुई थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ओनलीफैंस (OnlyFans) पर उनके 11 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। उनके इंस्टाग्राम पर नजर डालें तो 5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। सोफी रेन की कहानी यह है कि वह एक मजदूर वर्ग के परिवार में पली-बढ़ीं। 17 साल की उम्र होने पर उन्होंने वेट्रेस के रूप में काम शुरू किया। उन्होंने कहा कि मैं बहुत गरीब परिवार से थी। कई बरसों तक आर्थिक स्थिति को लेकर संघर्ष चला। जब मैंने ओनलीफैन्स (OnlyFans) पर पोस्ट करना शुरू किया तो हालात बदलने लगे। मेरे पास पैसे आए और मैं फेमस हुई। इस कमाई से मैं अपने पिता का कर्ज चुका पाई।