Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Healthy and Shining Hair: बालों की तमाम समस्याओं से छुटकारा दिलाएंगा ये दही का हेयर मास्क

Healthy and Shining Hair: बालों की तमाम समस्याओं से छुटकारा दिलाएंगा ये दही का हेयर मास्क

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date
Healthy and Shining Hair

Image Source Google

Healthy and Shining Hair:  दही में प्रोटीन, विटामिन ए बी5 समेत कई पोषक तत्व पाये जाते हैं। जो न सिर्फ हेल्थ के लिए बल्कि बाल और स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है। दही को बालों में लगाने से डैंड्रफ की समस्या दूर होती है। साथ ही बाल मुलायम होते है और तेजी से बढ़ते है। अगर आपके बाल झड़ रहे हैं तो दही लगाने से बाल झड़ना कम हो सकता है।

पढ़ें :- benefits of applying alum to hair: हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब ने बताया बालों में फिटकरी का इस तरह से इस्तेमाल दूर करता है कई समस्याएं

दही में अंडा मिलाकर बालों में लगाने से बालों का झड़ना बंद होता है। इसके लिए एक बाउल में दो चम्मच दही और एक अंडे को मिला लें। इस हेयर मास्क को बालों में लगाकर आधा घंटा के लिए छोड़ दें। फिर धो लें। इससे न सिर्फ बालों का झड़ना कम होगा बल्कि चमकदार भी होंगे।

बालों में डैंड्रफ से परेशान हैं तो दही के साथ शहद को मिक्स करके बालों में लगा लें। इससे बाल मॉइस्चराइज होते है। शहद के एंटी इंफ्लेमेटरी गुण स्कैल्प के लिए अच्छे होते है। इसे लगाने से न सिर्फ डैंड्रफ से छुटकारा मिलता है बल्कि बालों में चमक आती है।

दही में मेथी और प्याज का रस मिक्स करके लगाने से बालों की कई समस्याओं में आराम मिलाता है। इसके लिए तीन चम्मच मेथी को रातभर भिगोकर रख दें। अगले दिन सुबह मेथी के दानों को पीस लें। अब इसमें आधा कप दही और दो से तीन चम्मच प्याज का रस मिक्स करके पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पैक को बालों में लगा लें। आधे घंटे के बाद इसे धो लें।

 

पढ़ें :- Hair Care Tips: डेली हेयर स्टाइल बनाने के लिए करती है हेयर स्ट्रेटनर का इस्तेमाल तो काम आएंगे ये टिप्स
Advertisement