Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. ये देसी क्रीम चेहरे के निखार के लिए होता है लाभकारी

ये देसी क्रीम चेहरे के निखार के लिए होता है लाभकारी

By प्रिया सिंह 
Updated Date

महिला हो या पुरुष आज कल हर किसी को सुंदर दिखना होता है। अक्सर 30 की उम्र के बाद खूबसूरती कम होने लगती है|

पढ़ें :- Skin Care: सर्दियों में धूप सेंकते सेंकते स्किन पड़ गई है काली, तो नारियल तेल से लौट आएगा खोया निखार

होममेड क्रीम बनाने कि सामग्री

एलोवेरा जेल, चावल, कोकोनट ऑयल, रोज वॉटर, एक कंटेनर क्रीम को रखने के लिए

चावल लेना है और इसे अच्छे से धोकर साफ करना है। इसके बाद कुछ देर के लिए चावल को पानी में भिगोकर रख दें।

फिर चावल को पानी से निकाल लें और अलग रख लें। इसके बाद एक मिक्सर जार लें पीस कर स्मूद पेस्ट तैयार कर लें।

पढ़ें :- Actress Dia Mirza Beauty Secret: सर्दियों में रुखी और बेजान हो रही स्किन के लिए ट्राई करें ये फेसपैक

इसके बाद चावल से बनें इस पेस्ट में 1 चम्मच एलोवेरा जेल, गुलाब जल और कोकोनट ऑयल डालें और इसे जार में डालकर अच्छी तरह से मिला लें।

पूरी प्रक्रिया संपन्न करने के बाद अपने चेहरे पर अप्लाई कर दे कम से कम 20 मिनट के लिए छोड़ दें| उसके बाद चेहरे को धो ले|

यह प्रक्रिया हफ्ते में दो बार करें|

Advertisement