Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Petrol डलवाने की झंझट खत्म कर देगी ये डिवाइस, जिंदगी भर मुफ्त में चलेगी बाइक

Petrol डलवाने की झंझट खत्म कर देगी ये डिवाइस, जिंदगी भर मुफ्त में चलेगी बाइक

By Abhimanyu 
Updated Date

GoGoA1: महंगे पेट्रोल ने आम आदमी की जेब पर अच्छा खासा असर डाला है। यही वजह है कि लोगों का झुकाव अब इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) की ओर बढ़ा है। हालांकि, इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत सामान्य वाहनों से ज्यादा है। ऐसे में हम आपको एक ऐसे डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपको बाइक या स्कूटी में महंगा पेट्रोल डलवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और न ही आपको इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने की लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे।

पढ़ें :- Maruti Suzuki reduced prices : मारुति सुजुकी की इन दो SUV की कीमत गिरी, करें लाखों की बचत

दरअसल, मुंबई बेस्ड ईवी (EV) स्टार्टअप GoGoA1 ने एक इलेक्ट्रिक कन्वर्शन किट (Electric conversion Kit) लॉन्च किया है जिसे किसी भी बाइक और स्कूटर में फिट करके उसे पूरी तरह इलेक्ट्रिक में बदल सकते हैं। कंपनी ने दावा किया है कि कन्वर्जन किट को लगाने के बाद 150 किलोमीटर की रेंज मिलेगी। यह किट आरटीओ से अप्रूव्ड है और इसे 45 से ज्यादा बाइक-स्कूटर मॉडलों में फिट किया जा सकेगा। इसको हीरो और होंडा की ज्यादातर बाइक्स और स्कूटर में फिट किया जा सकता है जिसमें हीरो स्प्लेंडर, ग्लैमर, शाइन और एक्टिवा जैसे मॉडल भी शामिल हैं।

होंडा की स्कूटर एक्टिवा के लिए ये कन्वर्जन किट 60,000 रुपये में उपलब्ध है। इसमें हब मोटर के लिए 19,000 रुपये, बैटरी के लिए 30,000 रुपये, इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट के लिए 5,000 रुपये और चार्जर के लिए 5,000 रुपये की कीमत है। यानी एक स्कूटर को 60,000 रुपये में इलेक्ट्रिक में बदला जाएगा।

किट लगवाने के बाद एक्टिवा में 60 किलोमीटर की रेंज मिलेगी और बड़ी बैटरी के साथ बाइक में 151 किलोमीटर की रेंज मिलने का दावा किया गया है। कंपनी ने कहा है कि उसके पास ईवी कन्वर्जन किट और कंपोनेंट्स के 50 से अधिक पेटेंट डिजाइन हैं, जिन्हें आने वाले समय में लॉन्च किया जाएगा।

पढ़ें :- Hyundai recall : हुंडई ने इस समस्या के कारण 42,000 से ज्यादा वाहनों को वापस बुलाया, दी चेतावनी
Advertisement