नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी की बड़ी बेटी अब बड़ी हो गई हैं। उनकी बड़ी बेटी अक्सा अफरीदी भी सुर्खियां बटोरने लगी हैं। अक्सा इस समय अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं। इनके परिवार से एक खबर आ रही है। खबर ये है की शाहिद अफरीदी के यहां शाहीन अफरीदी के परिवार की तरफ से अक्सा से सगाई का प्रपोजल भेजा गया था, जिसे शाहिद अफरीदी के परिवार वालों ने स्वीकार कर लिया है। हालांकि दोनों परिवार की तरफ से कोई आधिकारिक बयान अभी तक नहीं आया है।
पढ़ें :- रोहित शर्मा जा सकते हैं पाकिस्तान! चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ओपनिंग सेरेमनी में होंगे शामिल
The reason behind this tweet is to clarify the suspicion caused by social media. Respect to both families; please do await their own official announcements as they are currently in talks.I would like to request all individuals to respect their privacy during this auspicious time. https://t.co/65IRygDxUw
— Ihtisham Ul Haq (@iihtishamm) March 6, 2021
इस मुद्दे पर अफरीदी के परिवारों वालों ने कहा है कि चूंकि शाहीन इस समय क्रिकेट खेलने में बिजी हैं और अक्सा अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं तो ऐसे में इंगेजमेंट की घोषणा ऑफिशियली तौर पर नहीं की गई है। उनके मुताबिक इंगेजमेंट जल्दी हो सकती है जबकि शादी अगले दो साल में हो सकती है। उनके मुताबिक, शाहीन का प्रपोजल शाहिद अफरीदी के घर वालों ने स्वीकार कर लिया है और अक्सा की पढ़ाई पूरी होने के बाद आगे का फैसला लिया जाएगा। शाहीन अफरीदी पाकिस्तान क्रिकेट टीम में बतौर तेज गेंदबाज खलते हैं।
पढ़ें :- Team India New Batting Coach: टीम इंडिया के नए बैटिंग कोच का नाम आया सामने! चैंपियंस ट्रॉफी से पहले हो सकती है नियुक्ति