Haircare tips :आज कल हर कोई हैयर फॉल यानी बालों के झड़ने से परेशान है। बरसात के मौसम में तो खासकर ये परेशानी देखने को मिलता है। अगर आप भी इसे लेकर बहुत परेशान हैं तो आज मै आपको कुछ ऐसे टिप्स बताऊँगी जिससे आपके हैयर फॉल बंद हो जाएगे।हम बात कर रहे हैं कैमिकल फ्री हैयर पैक का जो की बहुत आसान है बनाना आप इसे चुटकियों में बना सकते हैं। ये हैयर पैक आपके बालों को झड़ने से रोकेगा इसके साथ ही आपके बाल सुंदर और मजबूत होंगे।
पढ़ें :- खूबसूरत त्वचा का सपना हर किसी की होती है ख्वाहिश , 6 'गोल्डन रूल्स', त्वचा हमेशा बनी रहेगी जवां
हेयर पैक बनाने के लिए आपको सबसे पहले एलोवेरा जेल, केले, करी पत्ते और गुड़हल के पत्ते की जरूरत पड़ेगी। इसके बाद केले को छिलके समेत मिक्सर में डाल दीजिए। अब इसी मिक्सर में फ्रेश एलोवेरा जेल, करी पत्ता और गुड़हल के कुछ पत्ते भी डाल दीजिए।इन सभी चीजों को अच्छी तरह से पीसकर एक पेस्ट तैयार कर लेना है। इस हेयर पैक को अपने बालों और अपनी स्कैल्प पर अप्लाई करने से पहले आपको अपने बालों को सुलझा लेना है। बेस्ट रिजल्ट पाने के लिए आप मसाज करे।
पढ़ें :- Skincare Tips: ठंड में की गई ये छोटी गलतियां बिगाड़ सकती हैं आपकी स्किन, अभी जान लें सही केयर
लगभग एक घंटे तक इस हेयर पैक को लगाए रखें। 1 घंटे के बाद आप हेयर वॉश कर सकते हैं। बालों की जड़ों को मजबूत बनाने के लिए एक हफ्ते में एक बार इस हेयर पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है।सुंदर बालों को मुलायम बनाने के लिए भी इस हेयर पैक को हेयर केयर रूटीन में शामिल किया जा सकता है।