नई दिल्ली। आईपीएल साल 2008 से खेला जा रहा है। लेकिन आज तक कभी ऐसा नहीं हुआ कि दो मैच एक ही समय पर किसी भी टूर्नामेंट में खेले गये हो। आईपीएल इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है, जब दो लीग(LEAGUE) मैच एक ही समय पर शुरू होंगे। यह दोनों मैच 8 अक्टूबर को खेले जाने हैं। इसमें पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच है, जबकि दूसरा मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाना है।
पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की गवर्निंग काउंसिल ने मंगलवार को अपनी बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए, जिसमें प्रमुख है दो आईपीएल मैचों का एक ही समय पर खेला जाना। पहले तय कार्यक्रम (PROGRAM) के हिसाब से सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस का मैच दोपहर साढ़े तीन बजे से खेला जाना था और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच शाम साढ़े सात बजे से शुरू होना था, लेकिन अब समय को बदल कर दोनों मैचों की टाइमिंग (TIMING) शाम साढ़े सात बजे से कर दी गई है।