नई दिल्ली। कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने संयुक्त अरब अमीरात में सितंबर में शुरू होने वाले आइपीएल 2021 के बाकी बचे मैचों से अपना नाम वापस ले लिया है। कमिंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स के भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को ये बात बताई है। कार्तिक ने टीओआइ को दिए एक साक्षात्कार में कहा, “पैट कमिंस ने खुद ही कहा है कि वह खेलने नहीं आएंगे।
पढ़ें :- PV Sindhu Wedding : उदयपुर में बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने वेंकट दत्ता साई संग लिए सात फेरे,देखें शादी की तस्वीरें
इसके साथ ही टीम के वर्तमान कप्तान इयान मोर्गन के ना खेलने को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही हैं। केकेआर टीम के पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा है कि हालांकि टूर्नामेंट को शुरू होने में अभी तीन महीने का समय बचा हुआ है और अब से लेकर सितंबर तक इसमें काफी कुछ बदलाव हो सकता है।
वहीं, अगर मुझे कप्तानी करने के लिए कहा जाता है तो मैं इसके लिए तैयार हूं। हालांकि, आइपीएल 2021 के बाकी बचे मैचों को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।