नई दिल्ली। सनराइजर्स हैदराबाद के प्रमुख खिलाड़ी और टीम के पूर्व कप्तान डेविड वार्नर ने हैदराबाद की फ्रेंचाइजी को छोड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने ने ये जानकारी इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट कर के दी। हांथ में ट्राफी (Trophy) उठाये फोटो डाल कर उन्होंने लिखा कि ‘जितनी भी यादें बनीं उन सभी के लिए शुक्रिया। सभी फैंस को दिल से शुक्रिया जो हमेशा टीम को अच्छा करने और 100% देने के लिए प्रेरित करते हैं। आप सब ने टीम को जितना सपोर्ट (Sport) किया है उसके लिए मैं जितनी भी तारीफ करूं वो कम है। यह एक शानदार सफर रहा। मैं और मेरा परिवार सभी को मिस करेंगे। आखिरी बार फिर से एक आखिरी कोशिश करते हैं।
पढ़ें :- IND vs AUS: क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे शमी? अब BCCI ने दिया बड़ा अपडेट
आपको बता दें कि वार्नर इस सीजन की शुरुआत में टीम के कप्तान थे, लेकिन इसके बाद खराब फॉर्म के चलते उनसे कप्तानी छीन ली गई थी। उनकी जगह न्यूजीलैंड के केन विलियमसन को टमी को नया कप्तान बनाया गया था। इसके बाद आईपीएल 2021 के यूएई (UAE) फेज में कुछ मैचों के बाद उन्हें टीम से भी बाहर कर दिया गया था। डेविड वॉर्नर साल 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल ट्रॉफी जिता चुके हैं। अब टीम ने फाइनल मुकाबले में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को हराया था। वॉर्नर ने आईपीएल में लगातार छह सीजन तक 5000 से ज्यादा रन बनाए हैं। वॉर्नर यह कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 2014 से लेकर साल 2020 तक अपनी टीम के लिए हर सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाए थे।