Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. इस नये वाहन निर्माता कंपनी ने महज 4 दिनों में बेचा 5000 बाइक्स, देखें क्या है कीमत

इस नये वाहन निर्माता कंपनी ने महज 4 दिनों में बेचा 5000 बाइक्स, देखें क्या है कीमत

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक दोपहिया सेग्मेंट में हाल ही में अपनी एंट्री दर्ज कराने वाली गोवा की स्टॉर्ट-अप कंपनी Kabira Mobility की बाइक्स को खूब पसंद किया जा रहा है। ये बाइक भारत के बाजारों में छा गयी है। कंपनी ने कुछ दिनों पहले ही बाजार में अपनी दो इलेक्ट्रिक बाइक्स KM 3000 और KM 4000 को लॉन्च किया था। इन बाइक्स के बाजार में आने के महज 4 दिनों के भीतर ही 5,000 यूनिट्स बिक गई हैं।

पढ़ें :- 2025 Honda SP 125 :  2025 होंडा एसपी 125 भारत में लॉन्च , जानें स्पेसिफिकेशन और कीमत

Kabira KM400 इस समय भारतीय बाजार में मौजूद सबसे फास्टेस्ट इलेक्ट्रिक बाइक है। कंपनी ने इसमें 4.4kWh की क्षमता का बैटरी पैक और 8kW का इलेक्ट्रिक मोटर इस्तेमाल किया है। इसमें दो ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं, इको मोड में ये बाइक 150 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देती है वहीं स्पोर्ट मोड में 90 किलोमीटर तक चलने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रतिघंटा है और ये बाइक महज 3.3 सेकेंड में ही 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ती है।

Kabira KM3000 कंपनी ने इस बाइक में 4kWh की क्षमता का बैटरी पैक और 6kWh की क्षमता का BLDC इलेक्ट्रिक मोटर का प्रयोग किया है। हालांकि इसकी ड्राइविंग रेंज थोड़ी कम है, कंपनी का दावा है कि ये बाइक इको मोड में 120 किलोमीटर और स्पोर्ट मोड में 60 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है। ये बाइक भी महज 3.3 सेकेंड में ही 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ती है। इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 6 घंटे 30 मिनट का समय लगता है हालांकि ये बाइक महज 50 मिनट में ही तकरीबन 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगी। कंपनी ने इन दोनों बाइक्स को खास स्पोर्टी लुक दिया है।

जहां 147 किलोग्राम वजन वाली KM 4000 एक नेक्ड बाइक है वहीं KM 3000 एक फुल फेयर्ड स्पोर्ट बाइक है और इसका वजन 138 किलोग्राम है। कंपनी ने इस बाइक्स में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ ही LED लाइटिंग भी दी है, इन बाइक्स को आप स्मार्टफोन से भी कनेक्ट कर सकते हैं। नई KM3000 की कीमत 1,26,990 रुपये और KM 4000 मॉडल की कीमत 1,36,990 रुपये (एक्स-शोरूम, गोवा) तय की गई है। फिलहाल ये बाइक्स देश के महज 9 शहरों में ही बिक्री के लिए उपलब्ध हैं, जिसमें दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, पुणे, हैदराबाद, बेंग्लुरू, चेन्नई, गोवा और धारवाड़ शामिल हैं। कंपनी जल्द ही इन्हें देश के अन्य शहरों में भी बिक्री के लिए लॉन्च करेगी।

 

पढ़ें :- सेफ्टी फीचर्स मामले में बेस्ट मानी जाती हैं ये 6 एयरबैग वाली कार
Advertisement