नई दिल्ली। श्रीलंका के खिलाफ लिमिटेड ओवर की सीरीज के लिए शिखर धवन को कप्तानी सौंपी गई। इस रेस में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का नाम भी चल रहा था। लेकिन सिलेक्टर्स ने आखिर में धवन के नाम पर मुहर लगाई। भारत के सीमर भुवनेश्वर कुमार को इस दौरे के लिए टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया है।
पढ़ें :- विराट कोहली पत्नी अनुष्का और बच्चों के साथ पहुंचे प्रेमानंद महाराज के दरबार; फॉर्म वापस पाने के लिए मिला ये मंत्र
भारत और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली सीरीज से पहले हार्दिक पांड्या के बचपन के कोच जितेंद्र सिंह का कहना है कि हार्दिक को श्रीलंका दौरे में कप्तानी ना देने से वो निराश हैं। हार्दिक को कप्तानी ना सौंपने से वो हैरान थे, तो उन्होंने कहा ‘निश्चित तौर पर’। जितेंद्र सिंह ने कहा, ‘वह(हार्दिक) एक अच्छा विकल्प हो सकता था क्योंकि वह पांच से सात साल तक खेल सकता है।