नई दिल्ली: हिन्दू धर्म में किसी शुभ काम को करने के लिए नारियल का प्रयोग जरुर किया जाता है। भेंट, उपहार, मंगल कलश आदि में भी इसका प्रयोग होता है। एक नारियल हमारे जीवन में बहुत सी खुशियां ला सकता है। और हमारी किस्मत को बदल सकता है। तो आइये जानते है नारियल के ये उपाय……
पढ़ें :- 25 दिसंबर 2024 का राशिफलः बुधवार के दिन इन राशियों पर बरसेगी कृपा, सुख सुविधा व संसाधनों में होगी वृद्धि
कर्ज से मुक्ति के लिए – अगर आप कर्ज से परेशान हैं तो शनिवार के दिन एक नारियल लें और अपनी लंबाई के हिसाब से काला धागा लें। और नारियल को उस धागे से लपेटकर किसी चलते पानी में प्रवाहित कर दें। जल्द ही आपको कर्ज से मुक्ति मिल जाएगी।
गरीबी दूर करने के लिए – हर शुक्रवार को सुबह नहा कर श्री गणेश जीकी पूजा करें और पूजा में नारियल का प्रयोग करें। पूजा करने के बाद इस नारियल को रात के समय गणेश जी के मंदिर में रख आएं। 5 शुक्रवार करें। करने से आपकी पैसे की समस्या खत्म हो जाएगी।
बिजनेस के लिए – बिजने में लगातार हो रहे घाटे से परेशान हैें तो एक नारियल गुरुवार को लेकर उसे सवा मीटरपीले वस्त्र, एक जोड़ा जनेउ तथा सवा पाव मिठाई के साथ लपेट कर विष्णु भगवान के किसी मंदिर में अर्पण कर दें। एेसा करने से आपका बिजनेस बड़ी तेज रफ्तार से चल पड़ेगा।