लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बंदायूं का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में पीएम आवास योजना की लाभार्थी महिला 30 हजार रुपये रिश्वत देने की बात भाजपा सांसद से कह रही है। इस वायरल हो रहे वीडियो को लेकर अब विपक्षी दलों ने सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और शिवपाल यादव ने सरकार को घेरा है।
पढ़ें :- UP News: सपा MLA समरपाल से खाली करवाया गया बंगला; नोटिस के बाद नगर निगम की कार्रवाई
अखिलेश यादव ने वीडियो को शेयर करते हुए कहा कि, ‘‘ये है भाजपा-राज के तथाकथित अमृतकाल के ‘विकसित भारत’ का स्पीकर पर गूंजता कड़वा सच। कभी कोई माइक पर सरेआम रिश्वत लेकर पीएम आवास में घर दिये जाने की बात कर रहा है, कभी कोई माइक-स्पीकर लगा कर मन की भड़ास निकालने की अर्ज़ी प्रशासन को दे रहा है।
यह भाजपा का जीरो टॉलरेंस है!
जहां बिना पैसे के न आवास मिलता है और न ही न्याय!
भ्रष्टतंत्र में सब मौन हैं!
'सरकार' बताएं?
गरीब का ' हिस्सा' लूटने वाला कौन है? pic.twitter.com/92IRdKw1Wt— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) January 19, 2024
पढ़ें :- गोरखपुर में हम लोग एक इंटरनेशनल स्टेडियम का निर्माण करने जा रहे, आज प्रदेश में खेल व खेल संस्कृति ने नई जगह बनाई : सीएम योगी
साथ ही लिखा कि, सवाल ये है कि इस घूस का पैसा किन-किन लोगों की जेब में पहुंच रहा है। कहीं भाजपा की दिखावटी ‘जन-कल्याण योजनाएं’ उनके अपने लिए ‘धन-कल्याण’ की योजनाएं तो नहीं हैं? सपा की मांग हो कि इस सरेआम-आरोप की गंभीर जांच हो और अधिकारियों से लेकर, भाजपा के जन-प्रतिनिधियों तक किसी को भी राजनीतिक प्रश्रय देकर बचाया न जाए। जो ग़रीब को घर देने में भी घूस मांग लें, वो भाजपाई किसी का कल्याण क्या करेंगे।
इसके साथ ही शिवपाल यादव ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा कि, यह भाजपा का जीरो टॉलरेंस है! जहां बिना पैसे के न आवास मिलता है और न ही न्याय! भ्रष्टतंत्र में सब मौन हैं! ‘सरकार‘ बताएं? गरीब का ‘हिस्सा‘ लूटने वाला कौन है?