नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या से पूरा देश स्तब्ध है। आरोपियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग उठ रही है। वहीं, अब इस मामले की जांच सीबीआई ने शुरू कर दी। इस बीच बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद का बड़ा बयान आया है।
पढ़ें :- Cyclone Dana Landfall: आज देर रात ओडिशा के तट से टकराएगा चक्रवाती तूफान दाना, इन 5 राज्यों में हाई अलर्ट
सोनू सूद ने एक्स पर लिखा कि, हमारा देश “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” का देश है। हमारे देश में उस बेटी से ग़लत व्यवहार करने वालों को पब्लिक को सौंप देना चाहिये। न्याय पूरे देश के सामने अपने आप मिल जाएगा। क़ानून ऐसे बनने चाहिए कि फिर कोई ऐसा शर्मनाक क्राइम करने का सपने में भी ना सोचे।
हमारा देश “ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” का देश है। हमारे देश में उस बेटी से ग़लत व्यवहार करने वालों को पब्लिक को सौंप देना चाहिये। न्याय पूरे देश के सामने अपने आप मिल जाएगा। क़ानून ऐसे बनने चाहिए कि फिर कोई ऐसा शर्मनाक क्राइम करने का सपने में भी ना सोचे। #KolkataDoctorDeath…
— sonu sood (@SonuSood) August 14, 2024
पढ़ें :- Cyclone Storm Dana : चक्रवाती तूफान ‘डाना’ की वजह से पश्चिम बंगाल, ओडिशा व यूपी में 23-25 अक्टूबर तक झमाझम बारिश का अलर्ट
बता दें कि, कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है। डॉक्टरों के काम बंद करने के एलान के बाद पश्चिम बंगाल में लगभग सभी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित है और इससे आम जनता को खासी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। जांच के दौरान पकड़े गए आरोपी संजय रॉय को गुरुवार को सीबीआई अधिकारी मेडिकल जांच के लिए कोलकाता के कमांड अस्पताल लाए। बता दें कि कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश के बाद, सीबीआई पूरे मामले की जांच कर रही है। दिल्ली से एक विशेष मेडिकल और फोरेंसिक टीम भी कोलकाता भेजी गई है।