Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. आजमगढ़ में विपक्ष पर बरसे सीएम योगी, कहा-कलम की जगह कुछ लोगों ने कट्टा देने का किया प्रयास

आजमगढ़ में विपक्ष पर बरसे सीएम योगी, कहा-कलम की जगह कुछ लोगों ने कट्टा देने का किया प्रयास

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP Nikay Chunav 2023: यूपी नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार तेज हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ताबड़तोड़ चुनावी प्रचार में जुटे हैं। बुधवार को उन्होंने खलीलाबाद, आजमगढ़, मऊ और बलिया में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। आजमगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा।

पढ़ें :- UP News: आखिरी बार मिलने के लिए बुलाया, फिर युवती ने प्रेमी का काट दिया प्राइवेट पार्ट

उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में डबल इंजन की सरकार चल रही है। जिसके चलते देश व प्रदेश का विकास दो गुनी रफ्तार में हो रहा है। वहीं अब इस डबल इंजन की सरकार में तीसरा इंजन भी जुड़ जाए तो विकास की रफ्तार तीन गुनी से पांच गुनी तक हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि, पिछली सरकारों ने आजमगढ़ का दोहन किया, कलम के स्थान पर कुछ लोगों ने कट्टा देने का प्रयास किया, 2017 के पहले आजमगढ़ के लोगों के सामने पहचान का संकट था।

हमारी सरकार ने पहचान के संकट को मिटाने का काम किया। आज आजमगढ़ से लखनऊ पहुंचने में अधिकतम तीन घंटे लगते है इसके पीछे कारण पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का निर्माण है। जिले को हमने विश्वविद्यालय भी दिया है, जल्द ही इसके प्रशासनिक भवन का कार्य पूर्ण हो जाएगा। एक कलाकार यहां से सांसद है और यहां का गांव हरिहरपुर कलाकारों का गांव है।

 

 

पढ़ें :- प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी ने महाकुंभ की तैयारियों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए अहम निर्देश
Advertisement