Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी दिल्ली पुलिस

दिल्ली हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी दिल्ली पुलिस

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) को बम से उड़ने की धमकी मिली है। ई मेल भेज कर हाईकोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गई है। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने हाईकोर्ट में सुरक्षा बढ़ा दी है । तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

पढ़ें :- Encounter In Delhi : हिमांशु भाऊ गैंग का कुख्यात गैंगस्टर अजय सिंगरोहा पुलिस मुठभेड़ में ढेर,इन मामलों में था वांछित

कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को बुधवार देर रात एक ईमेल में यह धमकी दी गई। मेल में लिखा था कि मैं तुम्हें 15 फरवरी को बम से उड़ा दूंगा। यह विस्फोट दिल्ली में सबसे बड़ा विस्फोट होगा। जितना संभव हो सके, उतनी सुरक्षा तैनात करें और सभी मंत्रियों को बुलाएं। हम तुम्हें एक साथ उड़ा देंगे।

दिल्ली हाई कोर्ट को मिली धमकी के बाद जिला कोर्ट की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। सुरक्षा बलों ने यहां मॉक ड्रिल भी की। पुलिस धमकी भरे ईमेल की जांच कर रही है।दिल्ली हाई कोर्ट को इससे पहले भी 2017 में बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। उस समय जांच में यह धमकी अफवाह साबित हुई थी।बता दें कि दिल्ली के 11 प्रशासनिक जिलों के लिए कुल 7 जिला कोर्ट हैं।

Advertisement