Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Three agricultural laws: कृषि कानूनों के विरोध में शिरोमणी अकाली दल का प्रदर्शन, सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई

Three agricultural laws: कृषि कानूनों के विरोध में शिरोमणी अकाली दल का प्रदर्शन, सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई

By शिव मौर्या 
Updated Date

Three agricultural laws: तीन कृषि कानूनों (three agricultural laws) को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है। इन कानूनों को रद्द करने के लिए किसान संगठन भी बीते नौ महीनों से सड़कों पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, कानून को एक साल पूरा होने पर शिरोमणि आकली दल (Shiromani Akali Dal) भी इन कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर सड़कों पर उतरी है।

पढ़ें :- बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार से मिले पीएम मोदी, पूछा- कैसे हो भाई? साझा किया वीडियो

शिरोमणी आकाली दल (Shiromani Akali Dal) ने गुरुद्वारा रकाबगंज से संसद तक होने वाले अपने इस प्रदर्शन को ‘ब्लैक फ्राइडे प्रोटेस्ट मार्च’ (‘Black Friday Protest March’) का नाम दिया है। वहीं, शिरोमणी अकाली दल (Shiromani Akali Dal) के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है। साथ ही चप्पे चप्पे पर पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है।

वहीं, नई दिल्ली जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। इसके साथ ही दिल्ली से हरियाणा को जोड़ने वाली सीमाओं को भी सील कर दिया गया है। दिल्ली मेट्रो के पंडित श्री राम शर्मा और बहादुरगढ़ शहर मेट्रो स्टेशनों के एंट्री/एग्जिट गेट भी बंद कर दिए गए हैं।

बता दें कि, रकाबगंज गुरुद्वारे से शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal)) का किसानों के समर्थन में प्रदर्शन शुरू हो चुका है। शिअद के कार्यकर्ताओं ने कृषि कानून को रद्द करने की मांग उठाई है। इसके साथ ही भारी मात्रा में अब कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं और मार्च गुरुद्वारे से कुछ आगे बढ़ गया है।

पढ़ें :- वीर सावरकर एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल उड़ानें शुरू, कुआलालंपुर से एयर एशिया की फ्लाइट की लैंडिंग
Advertisement