Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. बिहार के नवादा में तीन सहेलियों ने की खुदकुशी

बिहार के नवादा में तीन सहेलियों ने की खुदकुशी

By प्रिया सिंह 
Updated Date

नवादा।  बिहार के नवादा जिला से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक साथ एक महिला और दो युवतियों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। इसका कारण अभी सामने नही आया है।

पढ़ें :- महाकुम्भ मेला क्षेत्र में सभी सेक्टरों में इलाज की पुख्ता व्यवस्था की जाए, स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी सेक्टरों में करे भ्रमण : सीएम योगी

वहीं परिजनों का कहना है कि तीनों सहेली एक साथ नकटी पुल के समीप एक साथ सिलाई सीखने भी जाती थी। 13 अगस्त की शाम को सभी गांव आयी और गांव में ही चुपचाप तीनों ने जहर खा लिया।

मृतकों की पहचान महुली गांव निवासी रामेश्वर चौहान की 18 वर्षीय पत्नी रानी देवी, दाहू चौहान की 14 वर्षीय बच्ची कंचन कुमारी और लेखा चौहान की 13 वर्षीय बेटी आशा कुमारी के रूप में हुई है।

तीनों ने आखिर जहर क्यों खाया और खुदकुशी क्यों की, इसको लेकर किसी को कुछ भी जानकारी नहीं है। घटना के बाद सभी के परिजन भी हतप्रभ हैं।

पढ़ें :- Yogi cabinet expansion: योगी कैबिनेट का जल्द हा सकता है विस्तार, स्वास्थ्य, PWD समेत अन्य ​कई विभाग को मिल सकते हैं नए मंत्री!
Advertisement