सीतापुर। औराजा बहादुर सूर्य बख्श सिंह (RBSBS) इंटर कॉलेज की तीन छात्राओं ने सात दिन (12 से 18 दिसंबर) के अंदर आत्महत्या कर ली। इसके पीछे कोई स्पष्ट कारण अब तक सामने नहीं आया है पर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। दो किशोरियां 12वीं जबकि एक 11वीं की छात्रा थी।
पढ़ें :- DSSSB Recruitment 2025: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने लाइब्रेरियन के पद पर निकाली भर्ती, ये डिग्री वाले करें अप्लाई
तीनों छात्राएं पढ़ने में अच्छी थीं और क्लास में उपस्थिति भी 85 फीसदी से ज्यादा थी। कीटनाशक खाकर, नदी में कूदकर और फंदा लगाकर जान देने वाली तीनों छात्राओं के परिजन सकते में हैं। कॉलेज प्रशासन भी चिंतित है कि आखिर ऐसा क्यों हुआ। खुदकुशी को बीते दिनों एक छात्र द्वारा शिक्षिका से अभद्रता के बाद हुए विवाद से भी जोड़कर देखा जा रहा है। कमलापुर के इस कॉलेज में 3600 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। इनमें लगभग 1300 छात्राएं हैं।