Three More Bridges Collapsed in Bihar: बिहार में पुलों के गिरने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य के सीवान जिले के महाराजगंज प्रखंड में एक साथ गुरुवार तीन जगहों पर पुल गिरने की घटना सामने आयी है। जिसमें देवरिया पंचायत में गंडकी नदी के दो पुल ध्वस्त हो गए, जबकि इसी प्रखंड के सिकंदरपुर गांव के छाड़ि पर एक पुल गिर गया। वहीं, पुल गिरने का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है।
पढ़ें :- Kashi Vishwanath-Gyanvapi Mosque Case : सुप्रीम कोर्ट ने ASI और मस्जिद प्रबंधन को जारी किया नोटिस
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है जिसमें बिहार सरकार को राज्य में सभी मौजूदा और निर्माणाधीन पुलों का उच्चतम स्तरीय संरचनात्मक ऑडिट करने और राज्य में पुल ढहने के मद्देनजर व्यवहार्यता के आधार पर कमजोर ढांचे को ध्वस्त करने या फिर से बनाने का निर्देश जारी करने की मांग की गई है। याचिकाकर्ता और वकील ब्रजेश सिंह ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट से बिहार सरकार को ऑडिट कराने का निर्देश जारी करने का आग्रह किया।
बता दें कि बीते 15 दिनों में बिहार में पुल गिरने की यह नौवीं ऐसी घटना है। कल भी इसी तरह की घटना सारण जिले में हुई थी। यहां आज एक ही दिन में दो पुल गिर गए थे। दोनों पुल गंडकी नदी पर बने थे। दोनों पुलों के ढहने से कई गांवों के बीच यातायात ठप हो गया है।