Firecrackers in Theaters: महाराष्ट्र में मालेगांव के एक सिनेमा हॉल में ‘टाइगर 3’ की स्क्रीनिंग के दौरान पटाखे फोड़ने की घटना ने हर किसी चौंका दिया है। इस मामले में पुलिस जांच में जुटी है और आरोपियों के बारे में पता लगाया जा रहा है। वहीं, ‘टाइगर 3’ फिल्म के अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे बेहद खतरनाक बताया है।
पढ़ें :- KKFI सलमान खान को खो-खो विश्व कप के पहले संस्करण को बढ़ावा देने के लिए नियुक्त किया ब्रांड एंबेसडर
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस घटना को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, ‘मैं टाइगर3 के दौरान सिनेमाघरों के अंदर आतिशबाजी के बारे में सुन रहा हूं। यह ख़तरनाक है। आइए खुद को और दूसरों को जोखिम में डाले बिना फिल्म का आनंद लें। सुरक्षित रहें।’ मालेगांव में ‘टाइगर 3’ की स्क्रीनिंग के दौरान सिनेमा हॉल में पटाखे फोड़े जाने की घटना दिवाली की रात 9 से 12 बजे के शो के बीच बतायी जा रही है।
I’m hearing about fireworks inside theaters during Tiger3. This is dangerous. Let’s enjoy the film without putting ourselves and others at risk. Stay safe.
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) November 13, 2023
पढ़ें :- Bigg Boss 18 : करण वीर मेहरा और चुम दारंग का प्राइवेट वीडियो लीक, दोनों आपत्तिजनक हालत में मिले
इस मामले में गंभीरता से लेते हुए मालेगांव पुलिस जांच में जुट गई है। इस दौरान मौजूद लोगों का कहना है कि इससे सिनेमाघर में आग लग सकती थी और कई लोगों की जान भी जा सकती थीं। पुलिस ने वीडियो हासिल कर इसकी जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस बात का पता लगाएगी कि सिनेमाघर में आतिशबाजी के मामले में कितने लोग शामिल थे और जांच के बाद आरोपी के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
During the screening of ‘Tiger 3’ in Malegaon, Maharashtra, some mischievous elements burst firecrackers in the cinema hall. Police engaged in investigation#Tiger3Diwali2023 #Tiger3FirstDayFirstShow #Firecrackers pic.twitter.com/Tak3cPvfJo
— Abhimanyu Indian (@Abhi321997) November 13, 2023