DELHI: ऐसे में आज हम आपको टायर को फिट रखने के कुछ आसान से टिप्स(Tips) बताने जा रहे हैं। इन टिप्स को फॉलो करने के बाद आपके टायर्स कम घिसेंगे और पंक्चर भी कम होंगे।टायर में हवा के प्रेशर ठीक रखें- टायर में हवा का प्रेशर हमेशा ठीक रखें। अगर टायर में एयर प्रेश(Air presor) ठीक नहीं रहेगा तो कार के संतुलन पर असर पड़ता है। इसलिए टायर में एयर प्रैशर का ध्यान रखें।
पढ़ें :- Large family SUV : बड़ी फैमिली के लिए बेस्ट है ये एसयूवी , जानें कीमत और सेफ्टी
दरअसल हवा का प्रेशर अगर बना रहता है तो इससे टायर्स पर दबाव नहीं पड़ता है, दूसरी तरफ टायर(Tire) में कम हवा हो तो टायर धंसने लगते हैं और किसी भी पत्थर के टकराते ही फट सकते हैं।ओवरलोडिंग(Overloding) से बचे- यह बात ध्यान रखने वाली बात है कि कार में कभी भी ओवरलोडिंग नहीं करनी चाहिए। ना तो कार में तय मात्रा से ज्यादा सामान रखें और ना ही ज्यादा लोगों को कार में बैठने दें। इससे कार(Car) के टायर पर असर पड़ता है।