Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. तहसीलदार के उत्पीड़न से तंग होकर कोविड सेंटर बंद करने की मांगी अनुमति

तहसीलदार के उत्पीड़न से तंग होकर कोविड सेंटर बंद करने की मांगी अनुमति

By संतोष सिंह 
Updated Date

आगरा। चौहान  हास्पिटल एंड आई केयर सेंटर वर्तमान में कोविड सेंटर के रूप में संचालित है। आगरा के मुख्य चिकित्साधिकारी को पत्र लिखकर तहसीलदार प्रीती जैन पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। हास्पिटल प्रशासन का कहना है कि मेरे यहां 30 सिलेंडर थे, जिनमें से 15 सिलेंडर तहसीलदार प्रीती जैन ने छीन लिए। इसके अलावा प्रीति जैन हर रोज हास्पिटल की दो सप्लाई को बाधित करतीं हैं। इस मानसिक उत्पीड़न से तंग होकर हम कोविड सेंटर को बंद करने की अनुमति चाहते हैं।

पढ़ें :- अमित शाह की आलोचना पड़ी भारी, जयंत चौधरी ने RLD के सभी प्रवक्ताओं की कर दी छुट्टी

 

Advertisement