Titanic submarine : अटलांटिक महासागर में पर्यटकों को टाइटैनिक जहाज का मलबा दिखाने गई टाइटन सबमरीन के मलबे को बाहर निकाल लिया गया है। खबरों के अनुसार, समुद्र के अंदर अत्यधिक दबाव के चलते टाइटन सबमरीन में विस्फोट हो गया था जिसके कारण उसमें सवार सभी पांच की मौत हो गई थी। लापता हुई टाइटैनिक टूरिस्ट सबमरीन के मलबे को बुधवार को कनाडा के समुद्र तट पर लाया गया। 5 यात्रियों की मौत की खबर आने के बाद पहली बार देखे गए मलबे की तस्वीरें ऑनलाइन सामने आई हैं।
पढ़ें :- Pakistan Khyber Pakhtunkhwa Blast : खैबर पख्तूनख्वा विस्फोट में 12 सुरक्षाकर्मियों की मौत
अमेरिकी कोस्ट गार्ड के अधिकारियों ने सबमरीन के मलबे में मानव अवशेष मिलने की जानकारी दी है। खबरों के मुताबिक इन अवशेषों को मेडिकल टीम के पास जांच के लिए भेजा जाएगा। अमेरिकी कोस्ट गार्ड के अधिकारी इसे कनाडा के सेंट जॉन बंदरगाह पर लेकर आए। बता दें कि बीते 18 जून की शाम को पायलट सहित चार टूरिस्ट को लेकर समुद्र में गई थी। इसके बाद सबमरीन संपर्क से बाहर चली गई और फिर कुछ दिन बाद उसमें ब्लास्ट हो गया।