‘Bade Miyan Chhote Miyan’ Title track release: बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) एवं टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को लेकर बहुत ख़बरों में बने हुए हैं। प्रशंसक पर्दे पर एक साथ इन दोनों एक्शन हीरो की जोड़ी देखने के लिए बेताब हैं। ऐसे में अब अक्षय-टाइगर की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का टाइटल ट्रैग सॉन्ग रिलीज हो गया है। इस गाने में दोनों की जोड़ी बहुत जबरदस्त लग रही है।
पढ़ें :- 970 करोड़ की ठगी मामले में SIT को नहीं मंजूर सोनू सूद का ई-मेल , 244 सवालों के साथ बुलाया दफ्तर
अक्षय कुमार एवं टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का टाइटल ट्रैग सॉन्ग आज लॉन्च कर दिया गया है। इस गाने का टीजर कल ही रिलीज कर दिया गया था, जिसे देखने के पश्चात् प्रशंसक फुल सॉन्ग रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
ऐसे में आज इस गाने को रिलीज कर दिया गया है। ‘बड़े मियां छोटे मियां’ गानें में आप देख सकते हैं कि दोनों अपनी परफेक्स बॉडी फ्लॉन्ट करते दिखाई दे रहे हैं। वहीं, उनके डांस मूव भी बेहद खास एवं अलग नजर आ रहे हैं। गाने में दोनों की जोड़ी को बहुत बेहतरीन दिखाई दे रही है।
‘बड़े मियां छोटे मियां’ टाइटल ट्रैक को अनिरुद्ध रविचंदर एवं विशाल मिश्रा ने अपनी आवाज दी है, जबकि कंपोजर विशाल मिश्रा हैं। इस फिल्म का टाइटल 1998 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन एवं गोविंदा की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ से लिया गया है। इस फिल्म को लोगों ने जमकर पसंद किया था। अब कहानी को लेकर दर्शकों में असमंजस में बना हुआ है कि क्या ये अमिताभ और गोविंदा की फिल्म की भांति ही होगी या फिर कुछ अलग देखने को मिलेगा। इस फिल्म को अली अब्बास जफर निर्देशित कर रहे हैं।
पढ़ें :- भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय शताब्दी वर्ष समारोह : सीएम योगी , बोले-संस्कृति में होती है राष्ट्र की आत्मा, ओंकार है सृष्टि का पहला स्वर