नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) की सांसद महुआ मोइत्रा (MP Mahua Moitra) की मुश्किलें कम नहीं हो रहीं हैं। अब टीएमसी नेता पर लोकपाल की तरफ से शिकायत करने के बाद सीबीआई ने प्राथमिक जांच शुरू कर दी है। ऐसे में कहा जा रहा है कि, अब महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल, भाजपा नेता निशिकांत दुबे (BJP leader Nishikant Dubey) ने महुआ मोइत्रा के खिलाफ लोकपाल में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने टीएमसी सांसद पर पैसे लेकर सवाल पूछने का आरोप लगाया था।
पढ़ें :- TMC उम्मीदवार ‘इंडिया’ गठबंधन के पश्चिम बंगाल में सच्चे प्रतिनिधि, इस वजह से नहीं बन पाई बात : अभिषेक बनर्जी
वहीं, दूसरी तरफ महुआ मोइत्रा (MP Mahua Moitra) पर पहले ही लोकसभा की आचार समिति ने जांच बिठाई है। अब सीबीआई की तरफ से प्राथमिक जांच शुरू की गई है, जिससे आरोपों की सत्यता को प्रमाणित किया जाएगा और देखा जाएगा कि आरोप पूर्ण जांच शुरू करने के योग्य हैं या नहीं। अगर मामले में प्रथम दृष्टया सबूत मिलते हैं तो सीबीआई इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कर सकती है।
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा (MP Mahua Moitra) पर उपहार के बदले व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी के इशारे पर अडानी समूह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाने के लिए लोकसभा में सवाल पूछने का आरोप लगाया था। हालांकि, टीएमसी सांसद ने कोई भी गलत काम करने से इनकार किया है और दावा किया है कि उन्हें निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि उन्होंने अडाणी समूह के सौदों पर सवाल उठाए थे।